¡Sorpréndeme!

GI-PKL EXCLUSIVE | मराठी वल्चर्स के कप्तान सुनील नरवाल ने जेंडर इक्वलिटी के लिए GI-PKL की सराहना की

2025-04-21 2 Dailymotion

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) में एशियानेट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में, मराठी वल्चर के कप्तान सुनील नरवाल ने लैंगिक समानता के लिए लीग की प्रतिबद्धता की सराहना की। सुनील ने बताया कि कैसे GI-PKL का अनूठा प्रारूप महिलाओं और पुरुषों दोनों को एक ही मैट पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देता है, जो भारतीय और वैश्विक कबड्डी में समावेशिता के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।